ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगी टेली मेडिसिन सेवाएं - tele medicine services started

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में बुधवार से राजकीय मेडिकल कॉलेज टेली मेडिसिन सुविधाएं शुरु कर रहा है. इसके तहत अब घर बैठे लोग विभिन्न डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधित सलाह ले सकेंगे.

ambedkar nagar news
राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: लॉकडाउन में इलाज के लिए परेशान मरीजों के लिए राहत की खबर है. राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर बुधवार से टेली मेडिसिन सुविधाएं शुरू कर रहा है. मेडिकल कालेज प्रशासन ने 12 विभागों में इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय लिया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा इसके लिए विभिन्न डॉक्टरों के मोबाइल नम्बरों को भी सार्वजनिक कर दिया गया है.

डॉक्टरों के इन नंबरों पर करें संपर्क
लॉकडाउन के चलते सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. सरकार के निर्देश पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बुधवार से टेली मेडिसिन सेवा की शुरुआत कर रहा है. मेडिकल कालेज द्वारा 12 विभागों में इस सुविधा का संचालन किया जाएगा. इस कार्य के लिए विभाग वार डॉक्टरों के सम्पर्क नम्बर भी जारी किए गए हैं. अब जिले में मरीज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का घर बैठे इलाज कर सकेंगे.

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 12 विभागों में कल से टेली मेडिसिन सुविधाएं शुरू की जाएंगी. यह सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके तहत मरीज फोन पर डाक्टरों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे.

अंबेडकर नगर: लॉकडाउन में इलाज के लिए परेशान मरीजों के लिए राहत की खबर है. राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर बुधवार से टेली मेडिसिन सुविधाएं शुरू कर रहा है. मेडिकल कालेज प्रशासन ने 12 विभागों में इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय लिया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा इसके लिए विभिन्न डॉक्टरों के मोबाइल नम्बरों को भी सार्वजनिक कर दिया गया है.

डॉक्टरों के इन नंबरों पर करें संपर्क
लॉकडाउन के चलते सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. सरकार के निर्देश पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बुधवार से टेली मेडिसिन सेवा की शुरुआत कर रहा है. मेडिकल कालेज द्वारा 12 विभागों में इस सुविधा का संचालन किया जाएगा. इस कार्य के लिए विभाग वार डॉक्टरों के सम्पर्क नम्बर भी जारी किए गए हैं. अब जिले में मरीज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का घर बैठे इलाज कर सकेंगे.

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 12 विभागों में कल से टेली मेडिसिन सुविधाएं शुरू की जाएंगी. यह सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके तहत मरीज फोन पर डाक्टरों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.