अंबेडकर नगर: पीएम के वोकल फॉर लोकल के आह्वान पर जिले के युवाओं की एक टीम ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जो न सिर्फ लोगों को प्रेरणा दे रही है, बल्कि पढ़ने वाले छात्रों और टीम वर्क के साथ काम करने वालों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है. कक्षा 12 में पढ़ने वाले लगभग 6 छात्रों ने प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर एक ऐसा वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया है, जिसके माध्यम से एक साथ एक सौ लोग वीडियो कॉलिंग और चैट करके अपने कार्यों को संपादित कर सकते हैं, वह भी बिना किसी शुल्क के.
कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन ने बहुतों से रोजगार छीन लिया, तो कुछ के लिए अवसर में भी तब्दील हुआ. पीएम के आपदा को अवसर में बदलने के सुझाव अमल करते हुए जिले के युवाओं ने फेस मीट नाम का एक ऐसा ऐप बनाया है. जिसके सहारे सैकडों लोग एक दूसरे से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ सकते हैं, युवाओं ने इस ऐप का निर्माण शिक्षा क्षेत्र में ऑन लाइन पढ़ाई के लिए किया है. इन युवाओं का कहना है कि ऐसे और भी बहुत से ऐप हैं, जिनके माध्यम से वीडियो कॉलिंग होती है, लेकिन सब पैसा लेते हैं.
इस टीम के लीडर मोहम्मद ताबिस ने बताया कि प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल से प्रेरणा लेकर उन्होंने इस ऐप को तैयार किया है. जिसके माध्यम से आजकल छात्रों को ऑन लाइन क्लास में बहुत ज्यादा सहयोग मिल रहा है. अकमल ने बताया कि इस एप के अलावा उनकी टीम ने कई गेम और हिन्द शेयर के नाम से एक ऐप लांच किया है, जिसके माध्यम शेयर इट और जेंडर जैसी सहूलियत लोगों को मिल रही है.