ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में पुलिस की बर्बरता, आज महिलाओं से मिलेगा सपा प्रतिनिधिमंडल

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 1:13 PM IST

पिछले रविवार को कुछ लोगों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. इसका कुछ महिलाओं ने विरोध किया था. इस दौरान महिलाओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया थी. इस पुलिसिया बर्बरता को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल आज महिलाओं से मुलाकात करेगा.

Etv Bharat
महिलाओं से हुए पुलिसिया बर्बरता की जांच

अम्बेडकरनगर: जिले में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस की बर्बरता को लेकर सियासत गर्म हो गयी है. अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल का दौरा करेगा. साथ ही पीड़ित महिलाओं से मिलकर उनकी आपबीती सुनेगा.

मामला जलालपुर थान क्षेत्र के ग्राम वाजिद पुर का है. यहां बीते रविवार को कुछ लोगों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. प्रशासन के रवैये से नाराज महिलाओं ने अकबरपुर मुख्य मार्ग पर ईंट पत्थर रखकर जाम कर दिया था. इस दौरान उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मामले को हल कराने पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया.

महिलाओं और पुलिस कर्मियों में धक्का मुक्की शुरू हो गयी. पुलिस ने बल प्रयोग करना चाहा तो, महिलाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया. मौके से एक महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया.

इसे भी पढे़-मंत्री संजय निषाद से खफा हुए समर्थक, कहा- जिस थाली में खाया, उसमें कर रहे हैं छेद

घटना के एक सपताह बाद आज सपा का एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल का दौरा करेगा. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधायक लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राम मूर्ति वर्मा और त्रिभुवन दत्त सहित 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है, जो अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को देगा.

यह भी पढ़े-साइंटिस्ट की बेटी ने IPS पर लगाया पिता की हत्या का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप

अम्बेडकरनगर: जिले में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस की बर्बरता को लेकर सियासत गर्म हो गयी है. अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल का दौरा करेगा. साथ ही पीड़ित महिलाओं से मिलकर उनकी आपबीती सुनेगा.

मामला जलालपुर थान क्षेत्र के ग्राम वाजिद पुर का है. यहां बीते रविवार को कुछ लोगों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. प्रशासन के रवैये से नाराज महिलाओं ने अकबरपुर मुख्य मार्ग पर ईंट पत्थर रखकर जाम कर दिया था. इस दौरान उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मामले को हल कराने पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया.

महिलाओं और पुलिस कर्मियों में धक्का मुक्की शुरू हो गयी. पुलिस ने बल प्रयोग करना चाहा तो, महिलाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया. मौके से एक महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया.

इसे भी पढे़-मंत्री संजय निषाद से खफा हुए समर्थक, कहा- जिस थाली में खाया, उसमें कर रहे हैं छेद

घटना के एक सपताह बाद आज सपा का एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल का दौरा करेगा. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधायक लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राम मूर्ति वर्मा और त्रिभुवन दत्त सहित 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है, जो अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को देगा.

यह भी पढ़े-साइंटिस्ट की बेटी ने IPS पर लगाया पिता की हत्या का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप

Last Updated : Nov 11, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.