अंबेडकरनगरः बसपा प्रमुख मायावती के 64 वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के निकट डॉ. आंबेडकर प्रतिमा के निकट एक भव्य मंच और विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. बसपा नेता अपने प्रमुख के जन्मदिन के बहाने कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही लोकसभा और विधानसभा में अपेक्षा के अनुरुप परिणाम न मिलने से निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा.
64वें जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन
- बसपा प्रमुख मायावती के 64 वें जन्मदिन को मनाने के लिए तैयारी में जुटे हैं.
- बुधवार की सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी.
- जिला कलेक्ट्रेट के निकट आंबेडकर प्रतिमा के निकट विशाल पंडाल बनाया जा रहा है.
- इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
- भीड़ जुटाने के लिए नेता अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
- कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
- उन्होंने कहा कि तकरीबन 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, बड़े नेताओं ने किया किनारा