अंबेडकरनगर: सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते तमाम लोग योजना के लाभ से वंचित हैं. गत चार वर्षों से बेघर हो चुकी विधवा महिला, आवास के लिये सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रही है लेकिन उसे आवास का लाभ नहीं मिल सका.
अधिकारी भी जांच के नाम पर उसके धराशायी घर का मुआयना कर चुके हैं, लेकिन पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद उसे अभी तक आवास नहीं मिला और मजबूरन वो पड़ोस के मकान में रहने को मजबूर है.
नहीं मिला आवास योजना का लाभ मामला विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम सभा ऐनवा के लक्ष्मणपुर गांव का है. गांव निवासी रीता पत्नी स्वर्गीय शिव सहाय अपने चार बच्चों के साथ किराए पर कमरा लेकर किसी तरीके से लालन-पालन कर रही है. विगत 4 वर्षों से उक्त महिला आवास के लिए लगातार ब्लॉक का चक्कर लगाती रही लेकिन अभी तक उसे आवास नहीं मिला. रीता ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट काट थक चुकी है. कई बार जांच पड़ताल हुई. महिला का नाम भी पात्रता सूची में शामिल किया गया लेकिन आवास नहीं मिला. रीता का मकान धाराशाई हो चुका है लेकिन मजबूरन वह उसी में अपना गुजर बसर करने को मजबूर है.पीड़िता रीता ने बताया कि अधिकारी आते हैं, कागजात ले जाते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत का कहना है कि रीता का नाम पात्रता सूची में है लेकिन बजट नहीं आ रहा है. बजट मिलते ही आवास दिया जाएगा.