अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच गई है. सोमवार को होने वाले मतदान के लिए आज रविवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. प्रशासन ने 438 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
- जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होना है.
- इसके लिए आज रविवार को ही पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है .
- मतदान के लिए कुल 438 बूथ बनाये गए हैं .
- मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 1752 कर्मियों की तैनाती की गई है.
- मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो इसके लिए रिजर्व पार्टी भी रखी गई है .
- अगर ईवीएम में कोई खराबी आती है तो उसके सुधार के लिए तकनीकी जानकारों की टीम को तैयार किया गया है
- इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है
इसे भी पढ़ें- जलालपुर विधानसभा उपचुनाव: थम गया चुनाव प्रचार, प्रत्यशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन