अम्बेडकरनगर: छठवें चरण का मतदान शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गया. कहीं से भी किसी विवाद की सूचना नहीं मिली है. कुल ग्यारह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है. हलांकि की ईवीएम मशीन की खराबी ने मतदाताओं और प्रशासन को खूब छकाया. खास बात यह रही कि ईवीएम ज्यादातर मुस्लिम आबादी वाले मतदान केंद्रों पर खराब हुई.
11प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में...
- अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव में कुल ग्यारह प्रत्याशी आमने-सामने थे. लेकिन प्रमुख रूप से लड़ाई भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा और गठबंधन प्रत्याशी रितेश पांडेय में ही है.
- जनपद में कहीं भी किसी भी प्रकार के विवाद की घटना सामने नहीं आई , शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराकर प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
ईवीएम ने मतदाताओं को किया निराश...
- जिले में ईवीएम मशीन की खराबी ने शुरुआती समय में मतदाताओं और प्रशासन को खूब छकाया, ईवीएम की खराबी को लेकर विपक्ष ने सवाल भी उठाया.
- खास बात यह रही है कि ईवीएम की खराबी धर्म विशेष के बाहुल्यता वाले इलाके के बूथों पर ज्यादा हुई.
- जिलाधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि शुरुआती दौर में कुछ खराबी आई थी लेकिन वह बाद में ठीक हो गयी.