अंबेडकरनगर: जिले में स्थित महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की सख्ती के बाद अब सरकार ने यहां पीजी की कक्षाओं के संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शासन के निर्देश के बाद कॉलेज प्रशासन ने पांच विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेज दिया है. हालात ठीक रहे तो अक्टूबर और नवंबर में एमसीआई के निरीक्षण के बाद यहां आगामी सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
- महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने की थी.
- 2009 में यहां ओपीडी का संचालन शुरू हुआ था.
- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के बाद यदि किसी मेडिकल कॉलेज को एमसीआई ने मान्यता दी थी तो वह महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज ही है.
- फिर भी अब तक यहां पीजी की कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो सका है.
- मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू न होने से एमसीआई ने शासन से अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
- इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू हुई और कॉलेज प्रशासन ने पांच विषयों की मान्यता का प्रस्ताव भेजा है.
- हालांकि प्रोफेसरों की कमी शासन की मंशा पर पानी फेर सकता है.
पांच विभागों मेडिसिन, गायनी, सर्जरी, पैथालॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन में पीजी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. अक्टूबर-नवम्बर माह में एमसीआई का निरीक्षण होगा. यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी सत्र से क्लासेज शुरू हो जाएंगी.
-डॉ. पीके सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य