अम्बेडकर नगर: जलालपुर विधानसभा के उपचुनाव की आहट से चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. जलालपुर पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरक्षण और पत्रकार पर हो रहे मुकदमों को लेकर जमकर निशाना साधा.
अपने सम्बोधन में ओमप्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल पिछड़ों का वोट लेना चाहती है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बताए कि जिले के कितने थानों में वैकवर्ड या एससी के थानाध्यक्ष हैं या प्रदेश के जिलों में कितने मुखिया वैकवर्ड हैं.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां सहित 8 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी नेता के संपर्क में नहीं रहता हूं. मैं सीधे जनता के संपर्क में रहता हूं, जिनके पास वोट है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी की 13 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी.