ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: छह महीने के अंदर टूटा NH-233 पर नवनिर्मित पुल - NH-233

बसखारी विकास खंड में निर्माण के छह माह के अंदर ही NH-233 पर बना पुल टूट गया है. वहीं एसडीएम एनएच के अधिकारियों को इसकी मरम्मत करने के निर्देश देने की बात कह रहे हैं.

NH-233 पर नवनिर्मित पुल टूटा.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के पास NH-233 पर बना पुल टूटा गया है. कार्यदायी संस्था ने इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया, जिसके कारण एनएच पर बना नवनिर्मित पुल टूट गया.

NH-233 पर नवनिर्मित पुल टूटा.
  • निर्माण के छह माह के अंदर ही टूट गया एनएच पर बना पुल.
  • बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के निकट टूटा NH-233 पर बना पुल.
  • एनएच के निर्माण में चरम पर है कार्यदायी संस्था की मनमानी.
  • भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के दावे की पोल खोल रहा है एनएच का निर्माण.
  • इसके पहले NH-233 पर ही टांडा क्षेत्र के सुलेमपुर गांव के पास बने अंडर पास में भी आई थी दरार.

स्थानीय निवासी राम आशीष का कहना है कि अभी छह माह भी नहीं हुआ था कि पुल टूट गया है. जल्दबाजी में इस पुल का निर्माण कराया गया. घटिया सामग्री लगाई गई जिसका नतीजा सामने है.

अभी-अभी जानकारी हुई है कि NH-233 पर बना पुल टूट गया है. इस बारे में एनएच के अधिकारियों को इसकी मरम्मत का निर्देश दिया गया है.
-एमपी सिंह, एसडीएम

अंबेडकरनगर: बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के पास NH-233 पर बना पुल टूटा गया है. कार्यदायी संस्था ने इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया, जिसके कारण एनएच पर बना नवनिर्मित पुल टूट गया.

NH-233 पर नवनिर्मित पुल टूटा.
  • निर्माण के छह माह के अंदर ही टूट गया एनएच पर बना पुल.
  • बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के निकट टूटा NH-233 पर बना पुल.
  • एनएच के निर्माण में चरम पर है कार्यदायी संस्था की मनमानी.
  • भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के दावे की पोल खोल रहा है एनएच का निर्माण.
  • इसके पहले NH-233 पर ही टांडा क्षेत्र के सुलेमपुर गांव के पास बने अंडर पास में भी आई थी दरार.

स्थानीय निवासी राम आशीष का कहना है कि अभी छह माह भी नहीं हुआ था कि पुल टूट गया है. जल्दबाजी में इस पुल का निर्माण कराया गया. घटिया सामग्री लगाई गई जिसका नतीजा सामने है.

अभी-अभी जानकारी हुई है कि NH-233 पर बना पुल टूट गया है. इस बारे में एनएच के अधिकारियों को इसकी मरम्मत का निर्देश दिया गया है.
-एमपी सिंह, एसडीएम

Intro:एंकर-एनएच 233 के घटिया निर्माण की पोल खुल गयी है ,कार्यदाई संस्था ने इसके निर्माण में इतनी घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया कि एनएच पर बना नवनिर्मित पुल टूट गया और सड़क दो हिस्सों में बट गयी है ,टूटे पुल की तस्वीरे यह बयाँ कर रही हैं कि कार्यदायी संस्था ने किस कदर मानको की अनदेखी कर एनएच का निर्माण कर रही है ,एनएच की ये तस्वीरें भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के दावों की पोल खोल रही है।


Body:अपने निर्माण के 6 माह के अंदर ही टूट गया एनएच पर बना पुल,

बसखारी विकास खण्ड के बड़ियानी गांव के निकट टूट एनएच 233 पर बना पुल,

एनएच के निर्माण में चरम पर है कार्यदायी संस्था की मनमानी ,सवालों के घेरे में एनएचएआई की भूमिका ,

भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के दावे की पोल खोल रहा है एनएच का निर्माण ,

इसके पहले एनएच 233 पर ही टांडा छेत्र के सुलेम पुर गांव के पास बने अंडर पास में आई थी दरार,


Conclusion:स्थानीय निवासी राम आशीष का कहना है कि अभी 6 माह भी नही हुआ था कि पुल टूट गया ,इतनी जल्दबाजी में इस पुल का निर्माण किया गया रात्रि को भी पुल बनाया गया और इतनी घटिया सामग्री लगाई गई नतीजा सामने है।

एनएच 233 पर बने पुल के टूटने के बारे में ठंडा एसडीएम एम पी सिंह का कहना है कि अभी अभी जानकारी हुई है कि एनएच 233 पर बना पुल टूट गया है ,इस बारे में एनएच के अधिकारियों को इसकी मरम्मत का निर्देश दिया गया है।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.