अंबेडकरनगर : चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए ईवीएम यानी कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग शुरू किया था, लेकिन अपने शुरुआती दौर से ही यह विवादों में घिर गई. उस विवाद को खत्म करने के लिए अब चुनाव आयोग ने वीवी पैट का प्रयोग शुरू किया है. आगामी लोकसभा चुनाव में इसका प्रयोग पहली बार जिले के सभी बूथों पर होगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. वीवी पैट के प्रयोग से मतदाता यह जान सकता है कि उसका वोट उसी प्रत्याशी को मिला है जिसे उसने दिया है.
वीवी पैट ऐसी मशीन है, जिसको ईवीएम के साथ जोड़ा जाता है. जब कोई मतदाता वोटिंग के लिए ईवीएम का बटन दबाता है तो वीवी पैट में सात सेकेंड के लिए एक पर्ची दिखाई देती है जिसमें मतदाता के नाम के साथ उसने जिस प्रत्याशी पर वोट किया है उसका निशान भी दिखाई देता है. जिससे मतदाता यह जान सके कि उसका वोट उसी को गया है जिसको वह दिया है, मतगणना के दौरान ईवीएम के वोटों के साथ इस पर्ची के गिनती का मिलान भी होगा.
लोकसभा की सभी बूथों पर वीवी पैट लगाने की तैयारी के साथ ही प्रशासन इस मशीन के बारे में लोगों को जानकारी देकर इसके महत्व के प्रति जागरूक भी कर रहा है, जिलाधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर वीवी पैट युक्त ईवीएम का प्रयोग होगा, लोग जब मतदान करेंगे तो सात सेकेंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी जिस पर यह दिखाई देगा कि वोट किसको पड़ा यह देख कर मतदाता जान सकेगा कि उसने जिसको वोट दिया है उसे मिला या नही, प्रशासन वीवी पैट का प्रयोग कर प्रशासन मतदान में सुचिता बनाये रखने का प्रयास कर रहा है.