अम्बेडकरनगर: पशु आश्रय केंद्र में रह रहे जानवरों से परेशान किसान ने गेहूं की फसल पर रोटावेटर चला दिया. प्रशासन के रवैये से दुखी किसान ने अपने खून पसीने से तैयार फसल को नष्ट कर दिया. किसान के फसल की जुताई करने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हालात का जायजा लिया. प्रशासन अब पशुआश्रय की देखभाल करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
यह भी पढ़ें: दो युवकों के अपहरण का प्रयास कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा
किसान ने मेहनत पर चलाया ट्रैक्टर
पूरा मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर का है. इस गांव के निकट ही छुट्टा जानवरों को रखने के लिए एक पशुआश्रय बनाया गया है, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते यहां के जानवर निकल कर आस-पास के किसानों के खेत मे फसलों को चर लेते हैं. जिसकी वजह से फसलें बर्बाद हो जाती हैं. इसी वजह से शुक्रवार को किसान आद्या प्रसाद ने अपने गेंहू के फसल की जुताई कर दी. पीड़ित किसान का आरोप है कि पशुआश्रय के जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. महीने की मेहनत और लागत सब मिट्टी में मिल रही है. कोई जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है.
कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
प्रशासनिक रवैये से दुखी किसान ने रोटावेटर से फसल की जुताई करना शुरू किया तो आलापुर एसडीएम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसडीएम भरत लाल सरोज ने बताया कि किसान ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा ही था कि मौके पर पहुंच कर उसे जुताई करने से रोक दिया गया. पशुआश्रय में लगाया गया तार टूटा है. उसी से निकल कर पशु खेत में चले जाते हैं. पशुआश्रय की जिम्मेदारी देख रहे कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.