अंबेडकर नगरः बीते सालों में कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के टांडा क्षेत्र में भारी हिंसा हुई थी. जिसमें पुलिस और पब्लिक के दर्जनों वाहनों के साथ-साथ एनटीपीसी की पुलिस चौकी में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. इस दौरान कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गए थे. पिछली घटनाओं को देखते हुए इस बार प्रशासन कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए ज्यादा मुस्तैद नजर आ रहा है.
उपद्रवियों पर रखी जाएगी पैनी नजर
- गत वर्षों में कांवड़ यात्रा के दौरान भयंकर हिंसा हुई थी.
- इस बार पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
- सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों के लिए कल देर शाम तक कमिश्नर मनोज कुमार मिश्र और आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता ने बैठक की.
- बैठक के दौरान डीएम और एसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
- कलेक्ट्रेट हाल में समीक्षा बैठक कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए.
- इसके बाद अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया.
जिले में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में है और इस बार पीएसी की सुरक्षा में कांवर यात्रा सम्पन्न कराई जाएगी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ये तत्पर रहेंगे.
डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी