अंबेडकरनगर: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. व्यापार के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ऐसे में अन्नदाता की परेशानी अपने चरम पर है. फसलों की कटाई को लेकर किसान परेशान हैं. बाजार बंद हैं, जिससे फसलों को बेचना और भंडारण करना किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में हमने किसानों की परेशानियों को जानने के लिए खेत खलिहान में काम कर रहे कुछ किसानों से बात की.
लॉकडाउन के चलते किसानों को मशीन भी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, प्रशासन ने कुछ शर्तों पर कंबाइन मशीन का प्रयोग करने की अनुमति दी है, लेकिन ये पूरा नहीं पड़ रहा है. मजबूर किसान खेतों में खड़ी फसल काटने के लिए परेशान हैं. ज्यादातर मजदूर गैर प्रदेशों में हैं, जो अपने घरों पर आ नहीं आ सके हैं और जो मजदूर किसी तरीके से आ भी गए हैं वह कहीं न कहीं क्वारंटाइन किए गए हैं. कई किसानों का कहना है कि गेहूं तैयार है, लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे. ऐसी परिस्थिति में वे खुद फसल काट ले रहे हैं.