ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः नदी की धारा से छेड़छाड़ कर हो रहा अवैध खनन - ambedkar nagar

टांडा में सरयू के तट पर बालू का अवैध खनन जारी है. यही नहीं खनन माफियाओं ने सरयू नदी की धारा तक में छेड़छाड़ तक डाली. खनन माफियाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश भी बेअसर हो रहे हैं.

नदी में किया जा रहा बालू खनन
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में सफेद बालू का अवैध खनन जारी है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खनन माफियाओं की ऐसी तिकड़ी बनी है कि सारे कायदे कानून बौने साबित हो रहे हैं. बालू खनन के लिए सरयू नदी पर बने पुल के निकट नदी की धारा को ही पाट दिया गया है. खनन के पट्टे की आड़ में जेसीबी और पुकलैंड मशीनों से अवैध तरीके से खनन जोरो पर चल रहा है.

अम्बेडकरनगर में चल रहा अवैध खनन

पट्टे की आड़ में अवैध खनन का खेल:

  • अवैध खनन कर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
  • बालू खनन के लिए पुकलैंड और जेसीबी मशीनों का प्रयोग हो रहा है.
  • सरयू नदी की धारा से छेड़ छाड़ हुई है.
  • ट्रकों के आने-जाने के लिए नदी की धारा को पाट कर बांध बनाया गया है.

जिले में कुल पांच पट्टे चल रहे हैं .कलवारी पुल के पास नदी में जो मिट्टी पाटी गयी है .उससे खनन के लिए वाहनों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है. यह अवैध नही है. इस समय नदी की धारा बस्ती जिले की ओर बहती है.
प्रशांत यादव ,खनन अधिकारी अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर: सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में सफेद बालू का अवैध खनन जारी है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खनन माफियाओं की ऐसी तिकड़ी बनी है कि सारे कायदे कानून बौने साबित हो रहे हैं. बालू खनन के लिए सरयू नदी पर बने पुल के निकट नदी की धारा को ही पाट दिया गया है. खनन के पट्टे की आड़ में जेसीबी और पुकलैंड मशीनों से अवैध तरीके से खनन जोरो पर चल रहा है.

अम्बेडकरनगर में चल रहा अवैध खनन

पट्टे की आड़ में अवैध खनन का खेल:

  • अवैध खनन कर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
  • बालू खनन के लिए पुकलैंड और जेसीबी मशीनों का प्रयोग हो रहा है.
  • सरयू नदी की धारा से छेड़ छाड़ हुई है.
  • ट्रकों के आने-जाने के लिए नदी की धारा को पाट कर बांध बनाया गया है.

जिले में कुल पांच पट्टे चल रहे हैं .कलवारी पुल के पास नदी में जो मिट्टी पाटी गयी है .उससे खनन के लिए वाहनों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है. यह अवैध नही है. इस समय नदी की धारा बस्ती जिले की ओर बहती है.
प्रशांत यादव ,खनन अधिकारी अम्बेडकरनगर

Intro:एंकर-सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में सपेद बालू का अवैध खनन जारी है,सपेद और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खनन माफियाओं की ऐसी तिकड़ी बनी है कि सारे कायदे कानून बौने साबित हो रहे हैं ,बालू खनन के लिए कलवारी घाट पर सरयू नदी पर बने पुल के निकट नदी की धारा को ही पाट कर बांध बना दिया गया है, खनन के पट्टे की आड़ में जेसीवी और पुकलैंड मशीनों से अवैध तरीके से खनन जोरो पर चल रहा है।


Body:पट्टे की आड़ में अवैध खनन कर एनजीटी के मानकों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।

सरयू नदी में बालू खनन के लिए पुकलैंड और जेसीवी मशीनों का हो रहा है प्रयोग।

टांडा तहसील छेत्र अंतर्गत लुम्बनी मार्ग को जोड़ने के लिए कलवारी घाट पर सरयू नदी पर बने पुल के पास ही नदी की धारा से हुई है छेड़ छाड़।

बालू लाने के लिए ट्रको के आने जाने हेतु नदी की धारा को पाट कर बनाया गया है बांध,नियमो के मुताबिक पुल के पास मुख्य स्वरूप से नही हो सकती छेड़ छाड़।

सफेदपोश ,अधिकारी और खन्नमाफ़ियाओं के गठजोड़ से दिन के उजाले और रात के अंधेरों में हो रहा है सफेद सोने का काला कारोबार ,सरकार को लग रही करोड़ो की चपत ,नदी का स्वरूप भी हो रहा है प्रभावित।



Conclusion:जिले में चल रहे अवैध बालू खनन को लेकर खनन अधिकारी प्रशांत यादव का कहना है कि जिले में कुल पांच पट्टे चल रहे हैं ,कलवारी पुल के पास नदी में जो मिट्टी पाटी गयी है वह खनन के लिए वाहनों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है यह अवैध नही है ,इस समय नदी की धारा बस्ती जिला की बहती है ।
प्रशांत यादव ,खनन अधिकारी अम्बेडकरनगर।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.