अम्बेडकरनगर: सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में सफेद बालू का अवैध खनन जारी है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खनन माफियाओं की ऐसी तिकड़ी बनी है कि सारे कायदे कानून बौने साबित हो रहे हैं. बालू खनन के लिए सरयू नदी पर बने पुल के निकट नदी की धारा को ही पाट दिया गया है. खनन के पट्टे की आड़ में जेसीबी और पुकलैंड मशीनों से अवैध तरीके से खनन जोरो पर चल रहा है.
पट्टे की आड़ में अवैध खनन का खेल:
- अवैध खनन कर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
- बालू खनन के लिए पुकलैंड और जेसीबी मशीनों का प्रयोग हो रहा है.
- सरयू नदी की धारा से छेड़ छाड़ हुई है.
- ट्रकों के आने-जाने के लिए नदी की धारा को पाट कर बांध बनाया गया है.
जिले में कुल पांच पट्टे चल रहे हैं .कलवारी पुल के पास नदी में जो मिट्टी पाटी गयी है .उससे खनन के लिए वाहनों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है. यह अवैध नही है. इस समय नदी की धारा बस्ती जिले की ओर बहती है.
प्रशांत यादव ,खनन अधिकारी अम्बेडकरनगर