अम्बेडकरनगर: सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. नहर टूटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गयी है. गेंहू और सरसों की फसल में जल भराव होने के कारण फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच गई है.
मामला आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज बाजार के पास की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात्रि को शारदा सहायक नहर की एक पटरी जहांगीर गंज के पास टूट गई. पटरी टूटने की वजह नहर में अत्यधिक पानी छोड़ा गया. इससे आस पास के गांव की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है. लोगों के खेतों में पानी भर गया है. स्थानीय निवासी राम उजागिर, गुड्डू आदि का कहना है कि नहर का पानी जाने से गेंहू ,चना ,मटर और सरसों की फसल डूब गई है. सैकड़ो किसानों की खेती बर्बाद हो गई है.
सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता का कहना है कि रात्रि में नहर टूटी थी. सुबह 5 बजे मुझे सूचना मिली थी,नहर को बन्द करा दिया गया है. शाम तक पानी रुक जायेगा, दो तीन दिन में किसानों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा