अम्बेडकरनगर: जिले में स्वास्थ्य विभाग अपने ही कर्मचारियों और डॉक्टरों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर उदासीन नजर आ रहा है. कर्मचारी खुले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैम्पल लेने को मजबूर हैं जिससे कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
जिले के रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय को कोरोना L-1 अस्पताल बनाया गया है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन किया जाता है. यहीं जांच के लिए उनकी सैम्पलिंग की जाती है लेकिन सैम्पल लेते समय बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जानकारों के अनुसार कोरोना जांच का सैम्पल लेने के लिए एक शीशे का केबिन होना चाहिए. जिसके अंदर सैम्पल लिया जाता है, लेकिन यहां खुले में ही सैम्पल लिए जा रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों से दूसरे मरीजों में कोरोना फैल सकता है.
इस मामले में सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, यदि कहीं पर कोई कमी मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा.