अम्बेडकरनगर: पूरे देश में लॉकडाउन के चलते कारोबार पूरी तरह से ठप है. इसका खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. इन मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार इनकी समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में जिले में गरीब मजदूरों को मुफ्त में खाद्यान्न वितरण का कार्य बुधवार से शुरू किया गया है.
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया जा रहा है. जिन परिवारों के पास अंत्योदय कार्ड, मनरेगा कार्ड, श्रम विभाग पंजीकरण है उन्हें मुफ्त में 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जा रहा है. इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को एक यूनिट पर 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जा रहा है.
इसके लिए इन्हें ₹2 और ₹3 प्रति किलो की दर से भुगतान करना होगा. राशन की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लग रही है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन इन दुकानों पर नजर बनाए हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.
जिले की सभी सरकारी दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. इस पर पैनी नजर रखी जा रही है. यदि कहीं से भी किसी दुकानदार के विरुद्ध कोई शिकायत मिलती है. तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- राकेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी