अंबेडकरनगर: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 25 हजार के बदमाश सहित 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कार समेत दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी 6 अभियुक्त आजमगढ़ के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में इनामिया अपराधी टुनटुन तिवारी अपने सात साथियों के साथ आजमगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
इनके पास से कार सहित दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त टुनटुन तिवारी पर पहले से ही दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है.
पुलिस ने 7 लोगों के साथ एक वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी टुनटुन तिवारी को गिरप्तार किया है. इनके पास से कार सहित दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक