अम्बेडकर नगर: अंतर्जनपदीय मोबाइल चोरों के गिरोह पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से तकरीबन 7 लाख रुपये कीमत का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. बरामद फोन को उनके स्वामियों को पुलिस ने सौंप दिया है.
जिले में सार्वजनिक स्थलों से मोबाइल चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती थीं. एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया, तो चंद दिनों में ही मोबाइल का जखीरा बरामद हो गया.
चोरों के पास से मिले 51 फोन
पुलिस ने छानबीन में कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें से 8 चोरी के फोन थे. साथ ही पुलिस ने चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है. चोरों की पहचान राजापुर निवासी सोनू, थाना जैतपुर निवासी अनिरुद्ध, भरतपुर जिला निवासी अशोक और अयोध्या के गोसाईगंज थाना निवासी आकाश के रूप में हुई.
7 लाख रुपये कीमत के हैं फोन
एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने 51 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये हैं. चार चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- अम्बेडकर नगर: रक्तदान शिविर का आयोजन, 24 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान