ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- सरकरी प्रॉपर्टी को बेच रही सरकार

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है. सच बोलने वाले पत्रकारों को जेल भेजा रहा है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर क्षेत्रवाद का भी आरोप लगाया.

etv bharat
जानकारी देते पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले के दौरे पर आए पूर्व मंत्री एवं सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र की भाजपा पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश मे गुजरातियों का कब्जा है. देश का पैसा लेकर विदेश जाने वाले सभी गुजराती ही हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है और यदि कोई पत्रकार सही बात लिख दे, तो उसे जेल भेज दिया जाता है.

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार पर बोला हमला.

प्रदेश सरकार में कभी भाजपा के सहयोगी रहे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब भाजपा पर आक्रामक हैं. सबसे ज्यादा तल्ख तेवर केंद्र सरकार को लेकर है. रविवार को अंबेडकरनगर के दौरे पर आए पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर सही बात कोई पत्रकार लिख दे, तो उसे जेल भेज दिया जाता है. वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रेलवे बेच दिया ,बैंक बेच दिया ,एलआईसी और एयरपोर्ट बेच दिया और सरकार ने 23 विभागों को भी बेच दिया है.

ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र की भाजपा पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश पर गुजरातियों का कब्जा हो गया है. प्रदेश का राज्यपाल गुजराती, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री गुजराती, आरबीआई ,ईडी और सीबीआई के निदेशक भी गुजराती हैं. सरकार गुजरात के कॉरपोरेट को बढ़ावा दे रही है. इतना ही नहीं देश का पैसा लेकर विदेश जाने वाले सभी लोग गुजराती ही हैं. सरकार ने गुजरातियों के 607 करोड़ 68 हजार रुपये माफ कर दिए हैं.

अंबेडकरनगर: जिले के दौरे पर आए पूर्व मंत्री एवं सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र की भाजपा पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश मे गुजरातियों का कब्जा है. देश का पैसा लेकर विदेश जाने वाले सभी गुजराती ही हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है और यदि कोई पत्रकार सही बात लिख दे, तो उसे जेल भेज दिया जाता है.

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार पर बोला हमला.

प्रदेश सरकार में कभी भाजपा के सहयोगी रहे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब भाजपा पर आक्रामक हैं. सबसे ज्यादा तल्ख तेवर केंद्र सरकार को लेकर है. रविवार को अंबेडकरनगर के दौरे पर आए पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर सही बात कोई पत्रकार लिख दे, तो उसे जेल भेज दिया जाता है. वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रेलवे बेच दिया ,बैंक बेच दिया ,एलआईसी और एयरपोर्ट बेच दिया और सरकार ने 23 विभागों को भी बेच दिया है.

ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र की भाजपा पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश पर गुजरातियों का कब्जा हो गया है. प्रदेश का राज्यपाल गुजराती, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री गुजराती, आरबीआई ,ईडी और सीबीआई के निदेशक भी गुजराती हैं. सरकार गुजरात के कॉरपोरेट को बढ़ावा दे रही है. इतना ही नहीं देश का पैसा लेकर विदेश जाने वाले सभी लोग गुजराती ही हैं. सरकार ने गुजरातियों के 607 करोड़ 68 हजार रुपये माफ कर दिए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.