अम्बेडकर नगर: जिले के भीटी थाना क्षेत्र में मकान के अंदर हुए तेज धमाके से मकान की छत उड़ गई. घर की दीवारें धराशाई हो गई. धमाका इतना तेज था कि तकरीबन तीन से चार किमी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दिया और लोग दहशत से घरों से बाहर निकल आए. जिस घर मे धमाका हुआ है. वहां एक महिला घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.
मामला भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम खुजिया का है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम उक्त गांव निवासी अब्दुल गफ्फार के मकान में तेज धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि पक्का मकान धराशाई हो गया. गांव के मकानों की खिड़कियां हिल गई. दहशत से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. विस्फोट कैसे और किस वजह से हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें-असलहे के दम पर भाजपा नेता का अपहरण, पिटाई कर सड़क किनारे फेंका
अपर पुलिस संजय राय ने बताया कि खुजिया गांव में विस्फोट हुआ है, जिसमे एक महिला घायल हुई है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. गांव वालों ने बताया कि इनके पास पटाखे का लाइसेंस है. ये किस प्रकार इसे रखे थे इसकी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.