अंबेडकरनगर: जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. भीटी पुलिस को सूचना मिली कि थाने से कुछ ही दूरी पर एक शातिर बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ मौजूद है. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक इनामी बदमाश घायल हो गया.
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद खोखा तथा जिंदा कारतूस 315 बोर, मोटरसाइकिल नंबर यूपी 72 एसी 3636 स्प्लेंडर प्रो तथा 5000 रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं.
पकड़े गए बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में थाना भीटी में तैनात आरक्षी मुकेश कुमार के पैर में भी गोली लगी है. दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. इस मुठभेड़ में बदमाश जितेंद्र का साथी रवि भागने में कामयाब रहा.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है.