ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने विपक्ष को बताया बेईमान, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के दौरान गिनाई सरकार की उपलब्धियां - keshav prasad mourya

अंबेडकरनगर के अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आयोजित कार्यक्रम में विरोधियों को निशाने पर रखते हुए उन्हें बेईमान बताया हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम ने विपक्ष को बताया बेईमान
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 5:42 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को निशाने पर रखते हुए उन्हें बेईमान बताया हैं. उन्होंने कहा कि योजनाएं पहले भी बनती थी, लेकिन उसमें कमीशन कट हो जाता था. इससे गरीबों को उन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था. लेकिन भाजपा की सरकार में बने पारदर्शी योजनाओं का जनता को पूरा लाभ मिल रहा है.

अंबेडकरनगर के भियांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया. इसके बाद वहां मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, अभी तक देश भर के किसानों को 2 लाख करोड़ से अधिक दिया गया है, 3 लाख करोड़ से अधिक का राशन दिया गया है, और ये जो विरोधी है चाहे वो सपा वाले हो चाहे बसपा वाले, चाहे कांग्रेस वाले योजना ये भी बनाते थे, लेकिन उसमे कमीशन कट हो जाता था.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष को बताया बेईमान

इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, अगले 25 साल तक रहेगी बीजेपी की सरकार

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि, अभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते समय पूछ जा रहा था, आज यदि पीएम आवास का 1 लाख बीस हजार रुपये दिया जा रहा है, तो पूरा 1 लाख बीस हजार लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है, ऐसी योजना हमने बनाई है,पहले गरीब के घर बिजली नहीं थी, सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घर बिजली पहुंच रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अंबेडकरनगर: जिले में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को निशाने पर रखते हुए उन्हें बेईमान बताया हैं. उन्होंने कहा कि योजनाएं पहले भी बनती थी, लेकिन उसमें कमीशन कट हो जाता था. इससे गरीबों को उन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था. लेकिन भाजपा की सरकार में बने पारदर्शी योजनाओं का जनता को पूरा लाभ मिल रहा है.

अंबेडकरनगर के भियांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया. इसके बाद वहां मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, अभी तक देश भर के किसानों को 2 लाख करोड़ से अधिक दिया गया है, 3 लाख करोड़ से अधिक का राशन दिया गया है, और ये जो विरोधी है चाहे वो सपा वाले हो चाहे बसपा वाले, चाहे कांग्रेस वाले योजना ये भी बनाते थे, लेकिन उसमे कमीशन कट हो जाता था.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष को बताया बेईमान

इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, अगले 25 साल तक रहेगी बीजेपी की सरकार

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि, अभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते समय पूछ जा रहा था, आज यदि पीएम आवास का 1 लाख बीस हजार रुपये दिया जा रहा है, तो पूरा 1 लाख बीस हजार लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है, ऐसी योजना हमने बनाई है,पहले गरीब के घर बिजली नहीं थी, सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घर बिजली पहुंच रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.