अंबेडकरनगर: कोरोना का कहर अब जिले में भी पैर पसारने लगा है. जिला मुख्यालय पर कोरोना से संदिग्ध एक युवक पाया गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध युवक अभी हाल ही में फ्रांस से आया है, जिसका स्वास्थ खराब होने के कारण परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दी. डॉक्टरों की टीम उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है.
जिले में पाया गया कोरोना का संदिग्ध युवक
- मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहजादपुर का है.
- जिले के रहने वाला गोविंदम फ्रांस में रहता था और गत 17 मार्च को वापस लौटा था.
- घर पर तबियत खराब होने पर परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दिया.
- इस पर डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच संदिग्ध युवक को जिला अस्पताल ले आई और उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा है.
यह युवक कोरोना संदिग्ध है जिसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. वहां पूरी जांच होगी, हालांकि रिपोर्ट आने तक इसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा.
-डॉ. मनोज, चिकित्सक, जिला अस्पताल
इसे भी पढ़ें- COVID-19 UPDATES: कनिका कपूर ने दी थी पार्टी, 100 से ज्यादा लोग हुए थे शामिल