अंबेडकरनगर: स्वछ भारत मिशन के तहत गांवों में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालयों पर भ्रष्टाचार की छाया मंडरा रही है. विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान की मिली भगत से शासन की मंशा को पलीता लगाया जा रहा है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि घटिया निर्माण की वजह से निर्माणाधीन शौचालय की दीवार धराशायी हो गयी है. घटिया निर्माण पर पर्दा डालने के लिए जिम्मेदार अब कैमरे पर बोलने से किनारा काट रहे हैं.
एक माह पूर्व बनी शौचालय की दीवार धराशायी होने की वजह पर ग्राम प्रधान मायाराम से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ. ऑफ कैमरे पर एडीओ पंचायत टांडा योगेंद्र नाथ ने बताया कि "शौचालय की दीवार गिरी है मेरी ग्राम प्रधान से बात हुई है. शौचालय निर्माण के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी.