अम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल में मेडिकल कॉर्पोरेशन ने एआरवी वैक्सीन की आपूर्ति न किये जाने से अब वैक्सीन पर संकट गहरा गया है. जिला अस्पताल में एआरवी वैक्सीन खत्म हो गयी है. वैक्सीन के अभाव में कुत्ता और सियार जैसे जानवरों के काटने से परेशान मरीज निराश लौट रहे हैं. जिला प्रशासन के बार-बार पत्र भेजने के बावजूद वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की जा रही है.
मरीजों को हो रही परेशानी
जिला अस्पताल में मरीजों की हालत बेहद खराब है. यहां कुत्ते और सियार जैसे जानवरों के काटने पर लगने वाली एआरवी वैक्सीन खत्म हो गई है. जिसकी वजह से दूर दराज से आने वाले दर्जनों मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में वैक्सीन न मिलने के कारण लोगों को महंगे दामों पर बाहर से वैक्सीन खरीदनी पड़ रही है. जिसके चलते गरीब मरीजों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज दर-दर भटक रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
हमें वैक्सीन उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉर्पोरेशन से मिलती है. हम प्राइवेट खरीददारी नहीं रख सकते, अब तक सात बार पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है. जब मिलेगी तो मरीजों को लगाई जाएगी.
एसपी गौतमस, सीएमएस