ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: गोशाला की हालत बद से बदतर, भूख-प्यास में गोवंशों ने तोड़ा दम - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाचार

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर की एक गोशाला में चारे के अभाव में भूख से 12 से अधिक गोवंशों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. वहीं एसडीएम ने दो गोवंशों की मौत की बात स्वीकारी है.

जानकारी देते एसडीएम देवी दयाल वर्मा .
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर : सरकार गोवंशों को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिये लाख प्रयास कर रही है, लेकिन उनके ही अधिकारी सरकार के मंसूबे को नाकामयाब करने में जुटे हैं. आये दिन योगी सरकार जिलाधिकारियों को गोवंशों के प्रति लापरवाही न करने का पाठ पढ़ा रही है, लेकिन अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

आये दिन गोवंशों की भूख-प्यास से तड़पकर मौतें हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. ऐसा ही कुछ जिले के भीटी तहसील के मल्लेपुर गांव में बनी गोशाला में देखने को मिला. यहां लगभग 12 से अधिक गोवंशों की भूख प्यास से तड़पकर मौत हो गई. हालांकि प्रशासन सिर्फ दो ही गोवंशों की मौत की बात कह रहा है. वहीं अब गोशाला संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है.

भूख और प्यास ने ली गोवंशों की जान.

भूख और प्यास ने ली गोवंशों की जान

  • भीटी तहसील के मल्लेपुर गांव में बने गोशाला में लगभग 12 से अधिक गोवंशों की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई.
  • व्यापक तौर पर एक साथ इतने गोवंशों के मरने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति है.
  • स्थानीय लोग बरसात के कारण चारे के अभाव में गोवंशों की मौत होने की आशंका जता रहे हैं.
  • प्रसाशनिक उदासीनता का आलम यह है कि मरे हुए गोवंशों को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं, लेकिन उनके शवों को दफनाने का उचित प्रबंध नहीं किया गया.
  • मामले को रफा-दफा करने के लिए बिना पोस्टमार्टम के ही गोवंशों के शवों को हड़बड़ाहट में दफना दिया गया.

कुछ लोग गोवंशों की मौतों को लेकर भ्रामक खबरे फैला रहे हैं. सिर्फ दो गोवंशों की मौत हुई है. डीएम की सख्ती के बाद गोशाला संचालक के विरुद्ध प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
-देवी दयाल वर्मा, एसडीएम

अम्बेडकर नगर : सरकार गोवंशों को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिये लाख प्रयास कर रही है, लेकिन उनके ही अधिकारी सरकार के मंसूबे को नाकामयाब करने में जुटे हैं. आये दिन योगी सरकार जिलाधिकारियों को गोवंशों के प्रति लापरवाही न करने का पाठ पढ़ा रही है, लेकिन अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

आये दिन गोवंशों की भूख-प्यास से तड़पकर मौतें हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. ऐसा ही कुछ जिले के भीटी तहसील के मल्लेपुर गांव में बनी गोशाला में देखने को मिला. यहां लगभग 12 से अधिक गोवंशों की भूख प्यास से तड़पकर मौत हो गई. हालांकि प्रशासन सिर्फ दो ही गोवंशों की मौत की बात कह रहा है. वहीं अब गोशाला संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है.

भूख और प्यास ने ली गोवंशों की जान.

भूख और प्यास ने ली गोवंशों की जान

  • भीटी तहसील के मल्लेपुर गांव में बने गोशाला में लगभग 12 से अधिक गोवंशों की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई.
  • व्यापक तौर पर एक साथ इतने गोवंशों के मरने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति है.
  • स्थानीय लोग बरसात के कारण चारे के अभाव में गोवंशों की मौत होने की आशंका जता रहे हैं.
  • प्रसाशनिक उदासीनता का आलम यह है कि मरे हुए गोवंशों को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं, लेकिन उनके शवों को दफनाने का उचित प्रबंध नहीं किया गया.
  • मामले को रफा-दफा करने के लिए बिना पोस्टमार्टम के ही गोवंशों के शवों को हड़बड़ाहट में दफना दिया गया.

कुछ लोग गोवंशों की मौतों को लेकर भ्रामक खबरे फैला रहे हैं. सिर्फ दो गोवंशों की मौत हुई है. डीएम की सख्ती के बाद गोशाला संचालक के विरुद्ध प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
-देवी दयाल वर्मा, एसडीएम

Intro:एंकर-सरकार गोवंशों को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिये लाख प्रयास कर रही है....लेकिन उनके ही आलाधिकारी सरकार के मंसूबे को फ्लाप करने में जुटे है....आये दिन योगी सरकार जिले के जिलाधिकारियों को गोवंशों के प्रति लापरवाही न करने का पाठ पढ़ा रहे है.... लेकिन जिले के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को हवा में उड़ा दे रहे है ....उन पर इन आदेशों का कोई भय नही .....आये दिन गोवंशों की भूख प्यास से तड़पकर मौते हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नही हो रहा है ....और लगभग दर्जन भर गोवंशों की भूख प्यास से तड़पकर भीटी तहसील के मल्लेपुर गाँव में बने गोशाला में मौत हो गयी है हलाकि प्रशासन सिर्फ दो ही गौवंशो की मौत की बात कह गौशाला संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है ....

Body:वीओ-1-प्रदेश के मुखिया के बातो का कोई असर ही नही पड़ रहा व्यवस्था जस की तस बनी हुई है गोवंश घुट घुट कर मर रहे है कागज में ही गोवंशो की गौ शाला संचालित की जा रही और ऊपर तक रिपोर्ट भी कागज में गोवंशों को गौशाले में पलने की दी जा रही है लेकिन प्रशाशनिक अधिकारियों की पोल तब खुल कर सामने आ गई जब जिले के भीटी तहसील के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मल्लेपुर सरैया के गौशाले में एक साथ दर्जन भर गोवँशो की चारे और पानी के अभाव में मौत हो गई ...इतने गोवंश की एक साथ मौत से क्षेत्र में हाहाकार मच गया प्रसाशनिक व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आ गई लोग बरसात के कारण चारे के अभाव में मौत होने की शंका जता रहे है ....प्रसाशनिक उदासीनता का आलम यह है कि गोवंशों को कुत्ते नोच कर खा रहे है कुछ को पत्तों और घास से ढका गया है जिन्हें कुत्ते नोच रहे है....मामले को दबाने में जुटे हुए है .....अव्यवस्थाओ के बीच रखे जा रहे गोवंश कीचड़ में घुट घुट कर दम तोड़ रहे है..वही मरे हुए गोवंशों की फोटो और बीडीओ बनाने पर लेखपाल मना करने लगा फोटो खींचने वाले से झड़प भी कर लिया ...और तो और मामले को रफा दफा करने के लिए विना पोस्टमार्टम के ही गोवंशों की लाश हड़बड़ाहट में दफना दी गई....,मामला तूल पकड़ा तो एसडीएम भीटी ने मौके का निरीक्षण किया और कहा कि सिर्फ दो गौवंशो की ही मौत हुई है ,डीएम की सख्ती के बाद गौशाला संचालक के विरुद्ध प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कर दिया ।
बाइट -देवी दयाल वर्मा एसडीएम भीटीConclusion:अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
खबर रैप से जा रही है
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.