अम्बेडकर नगर : सरकार गोवंशों को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिये लाख प्रयास कर रही है, लेकिन उनके ही अधिकारी सरकार के मंसूबे को नाकामयाब करने में जुटे हैं. आये दिन योगी सरकार जिलाधिकारियों को गोवंशों के प्रति लापरवाही न करने का पाठ पढ़ा रही है, लेकिन अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
आये दिन गोवंशों की भूख-प्यास से तड़पकर मौतें हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. ऐसा ही कुछ जिले के भीटी तहसील के मल्लेपुर गांव में बनी गोशाला में देखने को मिला. यहां लगभग 12 से अधिक गोवंशों की भूख प्यास से तड़पकर मौत हो गई. हालांकि प्रशासन सिर्फ दो ही गोवंशों की मौत की बात कह रहा है. वहीं अब गोशाला संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है.
भूख और प्यास ने ली गोवंशों की जान
- भीटी तहसील के मल्लेपुर गांव में बने गोशाला में लगभग 12 से अधिक गोवंशों की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई.
- व्यापक तौर पर एक साथ इतने गोवंशों के मरने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति है.
- स्थानीय लोग बरसात के कारण चारे के अभाव में गोवंशों की मौत होने की आशंका जता रहे हैं.
- प्रसाशनिक उदासीनता का आलम यह है कि मरे हुए गोवंशों को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं, लेकिन उनके शवों को दफनाने का उचित प्रबंध नहीं किया गया.
- मामले को रफा-दफा करने के लिए बिना पोस्टमार्टम के ही गोवंशों के शवों को हड़बड़ाहट में दफना दिया गया.
कुछ लोग गोवंशों की मौतों को लेकर भ्रामक खबरे फैला रहे हैं. सिर्फ दो गोवंशों की मौत हुई है. डीएम की सख्ती के बाद गोशाला संचालक के विरुद्ध प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
-देवी दयाल वर्मा, एसडीएम