अम्बेडकरनगर: जिले में लॉकडाउन के दौरान जहां आम लोगों को दूध और सब्जी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शराब माफिया धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. पूरे जिले में शराब चाहे वह देशी हो या विदेशी धड़ल्ले से दोगुनी दामों पर बिक रही है.
अलीगंज थाना पुलिस ने शराब के 222 बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों को इतनी बड़ी मात्रा में शराब कौन उपलब्ध करा रहा है इसका सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी है. पिछले दिनों टाण्डा कोतवाली पुलिस ने एक शराब ठेकेदार के घर छापा मार कर 12 पेटी शराब बरामद किया था.
ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. बंदी के बावजूद जिले में शराब कहां से आ रही है, इस बारे में जब सीओ टाण्डा अमर बहादुर से पूछा गया तो उनका कहना है कि पकड़े गए लोगों ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है.