ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर : जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, जरूरत पर करें संपर्क - कोरोना संदिग्ध

लॉकडाउन के चलते आम लोगों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए अंबेडकरनगर जिला प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन सभी नंबरों पर कॉल कर रोजमर्रा से लेकर अन्य जरूरत की सामान के खातिर संपर्क किया जा सकता है.

जिला प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए
जिला प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए .
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर : कोरोना के कहर की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लोग लॉकडाउन का पालन करें और उन्हें कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. प्रशासन ने खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं जिन पर फोन कर अपनी समस्याओं का निवारण करा सकते हैं.

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं है. सभी को समय से आवश्यकतानुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी. इसके अतिरिक्त भी किसी को किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (24 घंटे संचालित) में सम्पर्क कर सकते हैं.

जरूरत पर इन नम्बरों पर करिए फोन

अंबेडकरनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. डिप्टी कलेक्टर रामनारायण वर्मा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8126991983 है. दैनिक आवश्यक वस्तुओं एवं आवश्यक सुविधा प्राप्त करने हेतु जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रातः 8 बजे से शाम 08 बजे तक मोबाइल नंबर- 8299821044, 9695641818, 8707095608, 9807051602,876532664,9918662554 और रात्रि 08 बजे से सुबह 08 बजे तक मोबाइल नंबर- 9695340330, 8787066712, 8738957846, 9616521874, पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं.

कोरोना संदिग्ध मिलने पर यहां करें संपर्क

जनपद में कहीं पर कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका अथवा संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो इसकी सूचना महात्मा ज्योतिबा फुले जिला चिकित्सालय के नंबर 91298 29394 पर दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एक अन्य नम्बर 05271 -244250 भी जारी किया है जो 24 घण्टे चलता रहेगा. इस पर किसी भी समस्या को लेकर कॉल किया जा सकता है.

अंबेडकरनगर : कोरोना के कहर की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लोग लॉकडाउन का पालन करें और उन्हें कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. प्रशासन ने खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं जिन पर फोन कर अपनी समस्याओं का निवारण करा सकते हैं.

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं है. सभी को समय से आवश्यकतानुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी. इसके अतिरिक्त भी किसी को किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (24 घंटे संचालित) में सम्पर्क कर सकते हैं.

जरूरत पर इन नम्बरों पर करिए फोन

अंबेडकरनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. डिप्टी कलेक्टर रामनारायण वर्मा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8126991983 है. दैनिक आवश्यक वस्तुओं एवं आवश्यक सुविधा प्राप्त करने हेतु जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रातः 8 बजे से शाम 08 बजे तक मोबाइल नंबर- 8299821044, 9695641818, 8707095608, 9807051602,876532664,9918662554 और रात्रि 08 बजे से सुबह 08 बजे तक मोबाइल नंबर- 9695340330, 8787066712, 8738957846, 9616521874, पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं.

कोरोना संदिग्ध मिलने पर यहां करें संपर्क

जनपद में कहीं पर कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका अथवा संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो इसकी सूचना महात्मा ज्योतिबा फुले जिला चिकित्सालय के नंबर 91298 29394 पर दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एक अन्य नम्बर 05271 -244250 भी जारी किया है जो 24 घण्टे चलता रहेगा. इस पर किसी भी समस्या को लेकर कॉल किया जा सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.