ETV Bharat / state

Ambedkar Nagar Medical College: प्रिंसिपल को शासन ने हटाया, प्रो. अमीरुल हसन बने नए प्रिंसिपल - प्रोफेसर अमीरुल हसन

महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar Medical College) के प्रिंसिपल पर शासन ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल पद से हटा दिया. प्रिंसिपल के पद से हटाए जाने के बाद छात्रों ने पटाखे जलाकार खुशी मनायी.

Ambedkar Nagar Medical College
प्रो. अमीरुल हसन
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:58 AM IST

अम्बेडकरनगरः बुधवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटा दिया गया. विवादों में घिरे प्रधानाचार्य डॉ. सन्दीप कौशिक को उनके मूल प्रोफेसर पद पर कन्नौज मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई जिला प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की जांच रिपोर्ट के आने के बाद की गई. मेडिकल कॉलेज में तैनात एसपीएम विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अमीरुल हसन को कॉलेज नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. डॉ. संदीप कौशिक को प्रिंसिपल के पद से हटाए जाने से कॉलेज में खुशी का माहौल नज़र आया. इस दौरान छात्रों ने पटाखे भी जलाए.

Ambedkar Nagar Medical College
डॉ. संदीप कौशिक को हटाए जाने के बाद छात्रों ने पटाखे जलाए

गौरतलब है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक और छात्रों के बीच काफी दिनों से विवाद जारी था. प्रिंसिपल के विरूद्ध कॉलेज के छात्र विगत 3-4 माह से आंदोलनरत थे. छात्रों ने आरोप लगाया था कि कॉलेज प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है. कॉलेज में अवैध वसूली हो रही है और पैसा न देने पर छात्रों को जबरन परीक्षा देने से रोका जा रहा है. वहीं, कॉलेज के फैकल्टी ने भी शासन को पत्र भेज कर उत्पीड़न करने और धमकाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ेंः Kanpur Dehat पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य ने क्यों पकड़ लिया सिर, राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलीं...

प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक की शिकायत काफी दिनों से हो रही थी. छात्रों की शिकायत के बाद डीएम सैमुअल पॉल एन, तत्कालीन एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करते हुए प्रिंसिपल को दोषी करार दिया था और इनको हटाने के लिए शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने भी एक टीम के साथ कॉलेज का दौरा कर पूरे मामले की जांच की थी. जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः Sambhal News : पुलिस के हत्थे चढ़े इनामी बदमाश, काफी समय से कर रहे थे गोकशी

अम्बेडकरनगरः बुधवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटा दिया गया. विवादों में घिरे प्रधानाचार्य डॉ. सन्दीप कौशिक को उनके मूल प्रोफेसर पद पर कन्नौज मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई जिला प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की जांच रिपोर्ट के आने के बाद की गई. मेडिकल कॉलेज में तैनात एसपीएम विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अमीरुल हसन को कॉलेज नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. डॉ. संदीप कौशिक को प्रिंसिपल के पद से हटाए जाने से कॉलेज में खुशी का माहौल नज़र आया. इस दौरान छात्रों ने पटाखे भी जलाए.

Ambedkar Nagar Medical College
डॉ. संदीप कौशिक को हटाए जाने के बाद छात्रों ने पटाखे जलाए

गौरतलब है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक और छात्रों के बीच काफी दिनों से विवाद जारी था. प्रिंसिपल के विरूद्ध कॉलेज के छात्र विगत 3-4 माह से आंदोलनरत थे. छात्रों ने आरोप लगाया था कि कॉलेज प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है. कॉलेज में अवैध वसूली हो रही है और पैसा न देने पर छात्रों को जबरन परीक्षा देने से रोका जा रहा है. वहीं, कॉलेज के फैकल्टी ने भी शासन को पत्र भेज कर उत्पीड़न करने और धमकाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ेंः Kanpur Dehat पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य ने क्यों पकड़ लिया सिर, राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलीं...

प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक की शिकायत काफी दिनों से हो रही थी. छात्रों की शिकायत के बाद डीएम सैमुअल पॉल एन, तत्कालीन एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करते हुए प्रिंसिपल को दोषी करार दिया था और इनको हटाने के लिए शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने भी एक टीम के साथ कॉलेज का दौरा कर पूरे मामले की जांच की थी. जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः Sambhal News : पुलिस के हत्थे चढ़े इनामी बदमाश, काफी समय से कर रहे थे गोकशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.