ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, दिये निर्देश

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:33 PM IST

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अंबेडकर नगर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक आहूत की गई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और सभी को तत्परता से जिम्मेदारी निर्वहन करने का निर्देश दिया.

पंचायत चुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
पंचायत चुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

अंबेडकर नगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक आहूत की गई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और सभी को तत्परता से जिम्मेदारी निर्वहन करने का निर्देश दिया.

जिले में पंचायत चुनाव हेतु कुल 902 ग्राम पंचायतों के 944 मतदान केंद्रों पर 2,754 बूथ बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव 2021 में लगभग कुल 17 लाख 19 हजार 450 मतदाता प्रतिभाग करेंगे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हमारा प्रथम दायित्व है. अधिकारीगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश के क्रम में पंचायत चुनाव के दौरान अपने स्तर की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें.

चुनाव में उपद्रवियों पर होगी नजर
डीएम सैमुअल पॉल एन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं से अनवरत समन्वय स्थापित कर संवेदनशीलता का मूल्यांकन करें और संवेदनशीलता कम करने हेतु कार्यरत एवं प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मूल्यांकन पूर्व से करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए. गांव की संप्रदायिक स्थिति पर नजर बनाए रखा जाए. संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमण कर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.

एआरटीओ करेंगे वाहनों की व्यवस्था
डीएम ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु वाहनों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सेड, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था पूर्व से दुरुस्त कराना सुनिश्चित करेंगे.

एसपी ने थानाध्यक्षों का कसा पेंच
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता पर अपनी पैनी नजर रखते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे. यदि किसी क्षेत्र में संवेदनशीलता की स्थिति बनी है तो जनसामान्य एवं प्रतिनिधि गण से समन्वय स्थापित कर इसे पूर्व से निस्तारित कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देश के उपरांत जनपद के शस्त्र लाइसेंस धारकों का शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराते हुए कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने 107/16 में पाबंद किए गए लोगों की सूची भी उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है.

अंबेडकर नगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक आहूत की गई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और सभी को तत्परता से जिम्मेदारी निर्वहन करने का निर्देश दिया.

जिले में पंचायत चुनाव हेतु कुल 902 ग्राम पंचायतों के 944 मतदान केंद्रों पर 2,754 बूथ बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव 2021 में लगभग कुल 17 लाख 19 हजार 450 मतदाता प्रतिभाग करेंगे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हमारा प्रथम दायित्व है. अधिकारीगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश के क्रम में पंचायत चुनाव के दौरान अपने स्तर की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें.

चुनाव में उपद्रवियों पर होगी नजर
डीएम सैमुअल पॉल एन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं से अनवरत समन्वय स्थापित कर संवेदनशीलता का मूल्यांकन करें और संवेदनशीलता कम करने हेतु कार्यरत एवं प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मूल्यांकन पूर्व से करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए. गांव की संप्रदायिक स्थिति पर नजर बनाए रखा जाए. संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमण कर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.

एआरटीओ करेंगे वाहनों की व्यवस्था
डीएम ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु वाहनों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सेड, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था पूर्व से दुरुस्त कराना सुनिश्चित करेंगे.

एसपी ने थानाध्यक्षों का कसा पेंच
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता पर अपनी पैनी नजर रखते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे. यदि किसी क्षेत्र में संवेदनशीलता की स्थिति बनी है तो जनसामान्य एवं प्रतिनिधि गण से समन्वय स्थापित कर इसे पूर्व से निस्तारित कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देश के उपरांत जनपद के शस्त्र लाइसेंस धारकों का शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराते हुए कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने 107/16 में पाबंद किए गए लोगों की सूची भी उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.