अम्बेडकरनगर: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. जिससे तहसील और रजिस्ट्री ऑफिस आदि सार्वजनिक जगहों पर आने वालों को संक्रमण का भय न रहे.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस यूनिट द्वारा विगत कई दिनों से सैनिटाइजेशन का काम जनपद में किया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को भीटी तहसील, बाजार, कस्बा आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया गया.
इसे भी पढ़-अम्बेडकरनगर: महिला ने पुलिस पर घर में घुसकर पिटाई करने का लगाया आरोप
प्रशासन ने तहसील के साथ-साथ थाने और रजिस्ट्री ऑफिस को भी सैनिटाइज किया, क्योंकि सरकार द्वारा आनलाइन रजिस्ट्री में छूट दिए जाने के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अब इन जगहों पर लोगों का आना जाना बढे़गा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डीएम राकेश कुमार ने बताया कि सभी सार्वजनिक जगहों और सड़कों व मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है.