अंबेडकर नगर: जिले में तैनात अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा सिविल सेवा की तैयारी कर रहे गरीब युवाओं को तराशकर मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पंकज कुमार सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका कोचिंग की स्थापना कर आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. इनके मार्गदर्शन में अब तक 70 युवक-युवतियां सिविल सर्विसेज से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं. अभी हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में 9 युवा पीसीएस अधिकारी बने हैं. पंकज अपने अनूठे और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं और अब तक तीन जिले में इस तरह की संस्था शुरू कर चुके हैं.
गरीब मेधावी युवाओं को दी जाती है शिक्षा
सिविल सेवा में जाने की हर मेधावी युवा की चाहत होती है, लेकिन किसी के रास्ते में कुशल मार्गदर्शक का न होना रोड़ा बनता है, तो किसी को आर्थिक तंगी मजबूर कर देती है. समस्याओं के अंधेरे में भटक रहे युवाओं के लिए अम्बेडकरनगर में तैनात एडीएम पंकज उजाले की एक किरण बन कर सामने आए हैं. अपने साथियों के सहयोग से पंकज ने वर्ष 2016 में अलीगढ़ में एसडीएम पद पर रहते हुए सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका कोचिंग सेंटर की स्थापना की थी, जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाती है.
परीक्षा लेकर 250 मेधावी छात्रों का होता है चयन
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मैं खुद एक साधारण परिवार से पिछड़े इलाके का रहना वाला हूं. मुझे एक शिक्षक ने प्रेरणा दी कि आप सिविल सेवा में जा सकते हो. मैं शिक्षकों की प्रेरणा को ही गुरु दक्षिणा के रूप में अब वापस करने का प्रयास कर रहा हूं. उसी प्रेरणा से पहले अलीगढ़ में, अब बिजनौर और सहारनपुर में निशुल्क सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका का संचालन हो रहा है. जहां दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर युवाओं को प्रेरित किया जाता है. उनको कुछ दिन शिक्षण दिया जाता है और फिर उनकी परीक्षा लेकर 250 मेधावी छात्रों का चयन होता है, जिनमें मेहनत करने का जज्बा होता है और फिर उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है. गैर जिलों में तैनाती के बाद ऑनलाइन क्लास चलाते हैं और छुट्टियों में मैं खुद क्लास लेता हूं. इसमें मेरे कुछ मित्र भी सहयोग कर रहे हैं, जो उन्हीं जिलों में तैनात हैं.
एडीएम पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि अबकी बार पीसीएस में 9 लोगों का चयन हुआ है. अब तक 70 लोगों का सिविल और अन्य सेवाओं में चयन हो चुका है. हमारा प्रयास है कि आर्थिक कमजोरी किसी की सफलता के मार्ग का बाधक न बने.