अम्बेडकर नगर: यूपी के अम्बेडकर नगर में लेखपाल अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे तहसील और किसानों के धान खरीदी भी बुरा असर पड़ रहा है. लेखपालों के हड़ताल पर प्रशासन ने पहले चेतावनी दी. अब एस्मा के तहत लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड किया जा रहा है.
प्रशासन की इस कार्रवाई के बावजूद लेखपाल अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्रदेश मुखिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लेखपालों ने मांग पूरी नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने का एलान किया है. लेखपालों का कहना है कि सरकार और प्रशासन से हम अपनी मांगें मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके कारण पूरे जनपद के लेखपाल 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
प्रशासन जो चाहे हमारे ऊपर कार्रवाई करे. चाहे हमें सस्पेंड क्यों न कर दे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती. हम मर जायेंगे पर यहां से नहीं उठेंगे.
राम चरन दूबे, जिला अध्यक्ष, लेखपाल संघ
ये भी पढ़ें: संतकबीर नगर: योगी सरकार में धान बेचने के लिए भटक रहे किसान