अंबेडकरनगर: जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पंचायतों के विकास में बाधक बन रही है. अधिकारियों का मनमानीपूर्ण रवैया सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है. एक विकास खंड से एक साल के अंदर 5 खंड विकास अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव होने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. ग्राम प्रधानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है.
मामला अंबेडकरनगर जिले के टांडा विकास खंड का है. तकरीबन एक साल के अंदर यहां 5 खंड विकास अधिकारी तैनात किए गये हैं. इनको कुछ महीने के कार्यकाल में ही हटा दिया गया. प्रधानों का आरोप है कि, बार-बार खंड विकास अधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव होने से ब्लॉक का विकास कार्य बाधित हो रहा है.
एक बार बदलाव होने पर 20 से 25 दिन कार्य ठप्प हो जाता है. ग्राम प्रधानों ने आज डीएम सैमुअल पॉल से मिलकर खंड विकास अधिकारी के कार्य क्षेत्र में हुए बदलाव को रोकने की मांग की है.
इसे भी पढ़े-रामपुर के दोनकपुरी टांडा गांव में नई नवेली दुल्हन बनी ग्राम प्रधान
टांडा ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि, एक साल में अब तक 5 बार खंड विकास अधिकारी बदले गए हैं. इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. हमने डीएम से मांग की है कि हमारे यहां तैनात सभी अधिकारियों को यहीं रहने दिया जाये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप