अम्बेडकरनगर: जिले में मासूम बच्चों को स्कूल ले जाने वाला ई-रिक्शा बच्चों की जिंदगी से खेल रहा है. बैटरी रिक्शे में चार लोगों की बैठने वाली जगह में चालक 18 मासूमों को बैठाकर ले जा रहा है.
ई-रिक्शे में बैठे 18 बच्चे
हसवर थाना क्षेत्र अंर्तगत हसवर टांडा मार्ग पर एक ई-रिक्शा चालक कुल 18 मासूमों को बैठाकर ले जा रहा था. ये सभी बच्चे शिशवा गांव के रहने वाले हैं और मदरसे में पढ़ते हैं. इन मासूमों के जिंदगी की परवाह मदरसा संचालक को नहीं है. तभी तो चार लोगों के बैठने की जगह में 18 बच्चों को बैठाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- अम्बेडकरनगर: सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौके पर मौत