अंबेडकरनगरः जिले में जहरीली शराब पीने से दो दिनों 6 लोगों की मौत होने का दावा प्रशासन कर रहा है. जबकि सपा विधायक ने आरोप लगाया है कि जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हुई है. सपा विधायक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही मृतकों के परिजनों को मुवाअजा देने की मांग की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
20-20 लाख मुआवजा देने की मांग
जलालपुर से सपा विधायक सुभाष राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पड़ोसी जिले आजमगढ़ से आई जहरीली शराब पीने से जैतपुर, कटका, मालीपुर और जलालपुर थाना के अलग-अलग गांवों के 16 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अभी कई लोगों की हालत गंभीर है. विधायक ने प्रत्येक मृतक के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवज देने की मांग की है. जबकि प्रशासन अभी तक सिर्फ 6 लोगों की मौत को स्वीकार कर रहा है. विधायक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
यह भी पढ़ें-अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत
थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं, डीएम सैमुअल पॉल एन और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड सोनू सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोनू ने ही ग्रामीणों को शराब सप्लाई की थी. एसपी ने बताया कि कार्य मे लापरवाही बरतने पर जैतपुर थानाध्यक्ष, हल्का इंचार्ज और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने भी प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.