अंबेडकरनगर: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरुवार की सुबह ही श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1,200 मजदूरों को लेकर अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से उन्हें एकलव्य स्टेडियम ले जाया गया और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके घर भेजा जा रहा है.
![lockdown in ambedkarnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7189219_988_7189219_1589444344175.png)
गुरुवार की सुबह तकरीबन पांच बजकर 30 मिनट पर चौथी श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1,200 प्रवासी कामगारों को लेकर अकबरपुर स्टेशन पहुंची. श्रमिकों को सुरक्षित ले जाने के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में वहां भारी सुरक्षा बल तैनात था. मजदूरों को एक-एक कर बोगियों से उतार कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बसों से एकलब्य स्टेडियम ले जाया गया, जहां पर सभी की स्क्रीनिंग हुई. वहीं अपने गृह जनपद पहुंचकर इन मजदूरों ने राहत की सांस ली.
1,200 यात्रियों को लेकर अमृतसर से यह ट्रेन आई है. सभी लोगों को यहां से स्क्रीनिंग के लिए भेजा जा रहा है.
आलोक प्रियदर्शी, एसपी