अंबेडकरनगर: मां-बाप अपने कलेजे के टुकड़े को इस उम्मीद से स्कूल में भेजते हैं कि वहां उनके बच्चे को पढ़ाई के साथ सुरक्षा भी मिलेगी. लेकिन टांडा शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय सलाहुद्दीनपुर में जो हुआ वो शर्मनाक है. विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा के ऊपर अलमारी गिर गई, इससे छात्रा की मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार ने हेडमास्टर शिवचरन, सहायक रीता देवी, सहायक शैलेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया है जबकि शिक्षामित्र कृष्णवती का वेतन रोक दिया है.
आलमारी के नीचे दबकर हुई छात्रा की मौत
विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा के ऊपर लकड़ी की भारी अलमारी गिर गई, इससे छात्रा की मौत हो गई. लेकिन शिक्षकों की लापरवाही का आलम यह रहा कि छात्रा को अस्पताल ले जाने, या परिजनों को सूचना देने के बजाय उसके शव को स्कूल परिसर में छिपाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अध्यापकों को बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने अध्यापकों को मुक्त कराया. डीएम ने अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. वहीं एक शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है.
परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सात वर्षीय पायल (कक्षा दो की छात्रा) गई थी. अध्यापक ने पायल से पानी मंगाया और फिर गिलास आलमारी में रखने को कहा. गिलास रखने के दौरान आलमारी पायल के ऊपर पलट गई. इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि इतना सब होने के बाद भी न तो शिक्षक छात्रा को अस्पताल ले गए और न ही परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके उलट पायल के शव को एक बोरे में भरकर शौचालय में छिपा दिया. मामले की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल के एक कमरे में कैद कर लिया.
डीएम ने आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे डीएम राकेश कुमार का कहना है कि आलमारी के नीचे दबने से पायल पुत्री राजकुमार की मौत हो गई है. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पायल के परिजनों से भी मुलाकात की है. शासन से जो संभव होगा परिजनों को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.