प्रयागराज : धर्म संसद के दूसरे दिन उपस्थित संतों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. सभी ने यही कहा कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो. किसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा तो किसी ने केंद सरकार से मांग की कि जल्दी निर्णय ले नहीं तो परिणाम बुरा होगा. धर्म संसद के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि अब राम मंदिर नहीं बना तो कब बनेगा. इसलिए सरकार को इन बातों पर ध्यान देना होगा कि मंदिर का निर्माण जल्द हो.
संतों की मांग जल्द बने राम मंदिर
सभा को संबोधित करते हुए अलग-अलग प्रान्त से आए संतों ने कहा कि अब कुछ भी हो हम सभी संतों को एक साथ होकर रामलला की जन्म भूमि में राम मंदिर का निर्माण करना होगा. वहीं मीडिया से बात करते हुए वशुदेवनन्द स्वरस्वती ने कहा कि सरकार की ओर से सक्रिय कदम आगे बढ़ाने से यह निश्चित है कि राम जन्मभूमि में रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण जरूर होगा और बहुत जल्द होगा. चुनावी समय है इसलिए अभी कोई नए कार्य नहीं हो सकते है.
केंद्र सरकार की जिम्मेदारी डेट करे निर्धारित
मीडिया को संबोधित करते हुए महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि बहुत ही जल्द राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा. जब केंद्र में मोदी और राज्य में योगी की सरकार है तो अब मंदिर नहीं बना तो कब बनेगा. इसलिए हम सभी संत विचार विमर्श कर रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो. केंद्र सरकार में मोदी है तो उन्हें भी यह निर्णय जल्द से जल्द लेना होगा कि रामभूमि में रामलला के मंदिर का शिलान्यास हो.