प्रयागराज : प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार को सेक्टर-15 में स्थित नाथ संप्रदाय के शिविर में अचानक आग लग गई. हालांकि आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई जनहानि हुई है. वहीं ब्लोवर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि प्रयागराज कुंभ मेले में सेक्टर-15 में नाथ संप्रदाय का शिविर लगा हुआ है. मंगलवार को दोपहर में करीब 12:30 बजे नाथ संप्रदाय के शिविर के अंदर पेटेंट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग से निकलने वाला धुआं आसमान में दिखाई देने लगा.
आग से नाथ संप्रदाय के शिविर के दो टेंट जलकर राख हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल आग पर काबू पा लिया. नाथ संप्रदाय के शिविर में आग की घटना को लेकर प्रथम दृष्टया जांच में जो तथ्य सामने आया है, उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.
घटना को लेकर अग्निशमन दल के प्रभारी अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि नाथ संप्रदाय के शिविर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में तुरंत आग पर काबू पा लिया. आग से दो टेंट जल गए हैं. प्रभारी अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ब्लोवर में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.