अलीगढ़ : जिले में छुट्टी लेकर घर पहुंचे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 55 वर्षीय व्यक्ति नोएडा में नौकरी करता था, वहीं घर पहुंचने पर रास्ते में दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था. बीच बचाव में गये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये. घटना थाना चंडौस इलाके दौराऊ पुल के करीब की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दबंगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद फायरिंग की गई. इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं चाय की दुकान पर अपने भतीजे का इंतजार कर रहे उमेश ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आपस में झगड़ रहे दबंग युवक उमेश से ही उलझ गये, वहीं दबंगों ने उमेश को गोली मार दी. उमेश फरीदाबाद में काम करते थे, वह छुट्टी लेकर घर पहुंच रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद उमेश को घायल अवस्था में मेडिकल काॅलेज में इलाज के लिए लाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पुत्र दीपक ने बताया कि 'उसके पिता फरीदाबाद में काम करते थे और छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. रास्ते में मोंटी और छोटू के बीच विवाद चल रहा था. इस दौरान बीच बचाव करने पर कहासुनी हो गई और तमंचे से गोली मार दी.'
इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 'दो गुटों के बीच आपसी विवाद में फायरिंग हुई है, वहीं दिनेश फरीदाबाद से लौट रहे थे. इस बीच विवाद में उमेश को गोली लगी है. घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में तमंचे भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि दो दिन पहले भी दोनों ग्रुपों के बीच बुलंदशहर के अरनिया में विवाद हुआ था, जिसको लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.'