ETV Bharat / state

पत्नी और छोटे भाई ने अवैध संबंध में युवक की गला दबाकर हत्या की, शव को जमीन में गाड़ दिया

अलीगढ़ में अवैध संबंधों में बाधा बने युवक को उसकी पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर मार डाला. दोनों ने युवक की गला दबाकर की हत्या कर दी. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:03 AM IST

अलीगढ़: थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया में अवैध संबंध के चलते एक युवक की उसकी पत्नी और छोटे भाई ने गला दबाकर हत्या (Youth strangled to death in Aligarh) कर दी. शनिवार की देर रात गांव के बाहर ले जाकर शव को जमीन में गाड़ दिया और गांव में उसके लापता होने की अफवाह फैला दी.

मृतक के चाचा की ओर से युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन शंका होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में गाड़ा गया शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, गांव मुड़िया निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अल्लो (27) पुत्र ओमप्रकाश खेतीबाड़ी और मजदूरी करता था. अचानक दो दिन पहले वह लापता हो गया. कहीं भी पता न चलने पर उसके चाचा सुक्खा ने शनिवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पुष्पेंद्र के लापता होने के पीछे उसकी पत्नी और छोटे भाई रवेंद्र पर शक हुआ. इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गई. थाने में दोनों से कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुष्पेंद्र की हत्या करने की बात स्वीकार (Aligarh Youth murdered) कर ली.

पढ़ें: नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी बस, बस चालक की मौत, 12 यात्री घायल

सीओ इगलास के अनुसार पुष्पेंद्र के दो पुत्र और 20 दिन की एक दुधमुंही बेटी है. पुष्पेंद्र की पत्नी के अपने देवर रवेंद्र के साथ अवैध संबंध हैं. पुष्पेंद्र ने अपनी पत्नी और भाई को घर के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी पर दोनों ने घर के अंदर पुष्पेंद्र की गला दबाकर हत्या (Youth murdered in Aligarh) कर दी.

इसके बाद रात के समय शव को बाइक पर गांव के बाहर ले जाकर जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया. दोनों को लेकर पुलिस उस जगह पर पहुंची, जहां पर शव को गाड़ा गया था. गड्ढा खुदवाकर पुलिस ने रविवार को शव को बरामद कर लिया. इसके साथ ही शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बाइक और फावड़े को भी बरामद कर लिया है. सीओ ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होन के छह घंटे बाद ही घटना का खुलासा कर दिया गया.


पढ़ें: सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सहित 4 को आजीवन कारावास, एमपी कोर्ट ने सुनाया फैसला

अलीगढ़: थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया में अवैध संबंध के चलते एक युवक की उसकी पत्नी और छोटे भाई ने गला दबाकर हत्या (Youth strangled to death in Aligarh) कर दी. शनिवार की देर रात गांव के बाहर ले जाकर शव को जमीन में गाड़ दिया और गांव में उसके लापता होने की अफवाह फैला दी.

मृतक के चाचा की ओर से युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन शंका होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में गाड़ा गया शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, गांव मुड़िया निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अल्लो (27) पुत्र ओमप्रकाश खेतीबाड़ी और मजदूरी करता था. अचानक दो दिन पहले वह लापता हो गया. कहीं भी पता न चलने पर उसके चाचा सुक्खा ने शनिवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पुष्पेंद्र के लापता होने के पीछे उसकी पत्नी और छोटे भाई रवेंद्र पर शक हुआ. इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गई. थाने में दोनों से कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुष्पेंद्र की हत्या करने की बात स्वीकार (Aligarh Youth murdered) कर ली.

पढ़ें: नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी बस, बस चालक की मौत, 12 यात्री घायल

सीओ इगलास के अनुसार पुष्पेंद्र के दो पुत्र और 20 दिन की एक दुधमुंही बेटी है. पुष्पेंद्र की पत्नी के अपने देवर रवेंद्र के साथ अवैध संबंध हैं. पुष्पेंद्र ने अपनी पत्नी और भाई को घर के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी पर दोनों ने घर के अंदर पुष्पेंद्र की गला दबाकर हत्या (Youth murdered in Aligarh) कर दी.

इसके बाद रात के समय शव को बाइक पर गांव के बाहर ले जाकर जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया. दोनों को लेकर पुलिस उस जगह पर पहुंची, जहां पर शव को गाड़ा गया था. गड्ढा खुदवाकर पुलिस ने रविवार को शव को बरामद कर लिया. इसके साथ ही शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बाइक और फावड़े को भी बरामद कर लिया है. सीओ ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होन के छह घंटे बाद ही घटना का खुलासा कर दिया गया.


पढ़ें: सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सहित 4 को आजीवन कारावास, एमपी कोर्ट ने सुनाया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.