अलीगढ़: अलीगढ़ जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे के निकट से एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया था. आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने अलीगढ़ शहर के एक कब्रिस्तान में बांधकर अपहृत युवक की जमकर पिटाई की थी. उधर अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. उक्त मामले में 4 लोगों पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमथला निवासी बॉबी नाम का एक युवक को शनिवार शाम को दवा लेने अतरौली आया था. करीब छह बजे कार सवार कुछ लोग अतरौली के एक ढाबे से उनको अगवा कर लिए थे. पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए अपहर्ताओं ने रविवार देर शाम बॉबी को शहर के क्वार्सी क्षेत्र में छोड़ दिया.
इसके बाद पीड़ित बॉबी अतरौली थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि देहलीगेट अलीगढ़ निवासी विशाल ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया था. वह उसे देहलीगेट क्षेत्र में एक कब्रिस्तान में ले गए थे, जहां उसके साथ बुरी तरह करने के बाद उसकी जमकर पिटाई किए.
इसे भी पढ़ें -झांसी सदर विधानसभा: रोजगार तो छोड़िए यहां पानी के लिए तरस रहे लोग
इधर, सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि देहली गेट निवासी विशाल का एक लड़की से अफेयर चल रहा था. लड़की ने एक माह पहले आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद विशाल ने भी जहर खा लिया था. लेकिन विशाल की जान बच गई. विशाल को शक था कि बॉबी ने अफवाह फैलाकर बदनाम किया था. इस कारण लड़की ने आत्महत्या कर ली. इसी बात का बदला लेने और सच्चाई जानने के लिए उसने बॉबी का अपहरण किया था.
इस मामले में विशाल के अलावा देहली गेट निवासी विकास, विक्की, शाहरुख व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपित युवक से एक कार बरामद की गई हैं, जिसमें बॉबी को ले जाया गया था. शेष आरोपियों की तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप