ETV Bharat / state

अलीगढ़: सट्टे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार - अलीगढ़ न्यूज

अलीगढ़ जिले के सासनी गेट थाना क्षेत्र में सट्टे के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक की तलाश की जा रही है.

अलीगढ़ में सट्टे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
अलीगढ़ में सट्टे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 3:30 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:42 AM IST

अलीगढ़: सासनी गेट थाना क्षेत्र के गोबर खुंदा मोहल्ले में देर रात सट्टे के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई. इस दौरान घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में पथराव करते हुए तोड़फोड़ कर दी. स्कूटी और घर में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

सट्टे को लेकर हुआ विवाद
सासनी थाना गेट क्षेत्र के गोबर खुंदा मोहल्ले में अक्सर सट्टे को लेकर विवाद होता रहता है. मंगलवार देर रात में दो पक्ष के लोग सट्टा खेल रहे थे. इस दौरान एक पक्ष के शक्ति व अन्य युवकों का दूसरे पक्ष के शंकर और वीरपाल से विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच में गाली-गलौज हो गई. इस बीच तनातनी ऐसी बढ़ी कि किसी ने शक्ति को गोली मार दी, जो उसके सीने में जा लगी.

आनन-फानन में उसे जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने शक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना पर शक्ति के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और गुस्साए लोगों ने आरोपी शंकर के घर में तोड़फोड़ कर दी. घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगाने का प्रयास किया, जिसे तुरंत बुझा दिया गया. वहीं झगड़े की सूचना पर सासनी गेट व देहली गेट थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसएससी मुनिराज भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी रही.

एक आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि आपसी विवाद में युवकों का झगड़ा हुआ था. इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस को तलाश है. उन्होंने बताया कि शक्ति को घर पर आकर गोली मारी गई है. किस बात को लेकर यह रंजिश हुई है. इसकी जांच पुलिस कर रही है. वही इलाके में पुलिस तैनात की गई है.

अलीगढ़: सासनी गेट थाना क्षेत्र के गोबर खुंदा मोहल्ले में देर रात सट्टे के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई. इस दौरान घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में पथराव करते हुए तोड़फोड़ कर दी. स्कूटी और घर में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

सट्टे को लेकर हुआ विवाद
सासनी थाना गेट क्षेत्र के गोबर खुंदा मोहल्ले में अक्सर सट्टे को लेकर विवाद होता रहता है. मंगलवार देर रात में दो पक्ष के लोग सट्टा खेल रहे थे. इस दौरान एक पक्ष के शक्ति व अन्य युवकों का दूसरे पक्ष के शंकर और वीरपाल से विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच में गाली-गलौज हो गई. इस बीच तनातनी ऐसी बढ़ी कि किसी ने शक्ति को गोली मार दी, जो उसके सीने में जा लगी.

आनन-फानन में उसे जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने शक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना पर शक्ति के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और गुस्साए लोगों ने आरोपी शंकर के घर में तोड़फोड़ कर दी. घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगाने का प्रयास किया, जिसे तुरंत बुझा दिया गया. वहीं झगड़े की सूचना पर सासनी गेट व देहली गेट थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसएससी मुनिराज भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी रही.

एक आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि आपसी विवाद में युवकों का झगड़ा हुआ था. इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस को तलाश है. उन्होंने बताया कि शक्ति को घर पर आकर गोली मारी गई है. किस बात को लेकर यह रंजिश हुई है. इसकी जांच पुलिस कर रही है. वही इलाके में पुलिस तैनात की गई है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.