अलीगढ़: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. थाना खैर क्षेत्र के गांव रतनपुर में सगे भाई ने अपने बड़े भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. बता दें कि बड़ा भाई शराब पीकर मां को पीटता था. छोटा भाई, बड़े भाई को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब बड़ा भाई नहीं माना तो उसने बड़े भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. उसके बाद गुपचुप तरीके से दाह संस्कार करने लगा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी छोटा भाई फरार है. पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बड़ा भाई जिसका नाम पंजाबी था वो मजदूरी करता था, वह तीनों भाइयों में सबसे बड़ा था. वही सबसे छोटा भाई रामरूप अपनी मां उर्मिला के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि खर्चे देने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. इसी बात पर पंजाबी ने शराब पीकर मां को पीटा था. जब छोटे भाई राम रूप ने विरोध किया तो पंजाबी ने जान से मारने की धमकी दी थी. वही आज सोमवार को रामरूप ने पंजाबी को सोते समय फावड़े से काट डाला. शोर सुनकर मां की आंखें खुली. तो आनन-फानन में पुलिस को बिना बताए दाह संस्कार करने लगे.
इस बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई और दाह संस्कार को रोककर अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच के लिये तथ्यों को संग्रहित कर रही है. थाना खैर की थानाध्यक्ष अंकिता ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.