अलीगढ़: जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले में पीड़िता ने अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बहन के घर रहती थी किशोरी
टप्पल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी पिछले करीब एक साल से अपनी बहन के घर रह रही थी. दो अगस्त की सुबह वह जंगल गई थी, जहां पर गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने उसे खींचकर खेत में ले गए. इसी बीच किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर उसकी बहन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए. वहीं किशोरी के साथ उसके बहनोई ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना टप्पल में जट्टारी चौकी के अंतर्गत एक गांव में 2 अगस्त को एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. कुछ लड़कों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और दो आरोपियों की तलाश जारी है.