आजमगढ़: जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डीएम ने एक अनोखी पहल की है. इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ये महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबी हो सकें.
संजय निषाद महिलाओं को करेंगे प्रशिक्षित
डीएम ने जनपद के गांव-गांव में काम करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. कलमकारी आर्ट में राज्य सरकार से पुरस्कृत संजय निषाद महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे. इसके लिए संजय निषाद ने भी हामी भर दी है.
महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने बताया कि जनपद में बड़ी संख्या में महिलाएं अजीविका मिशन के तहत काम कर रही हैं. इन महिलाओं को नेचुरल कलमकारी के माध्यम से कलर बनाना, प्रोडक्ट तैयार करना सिखाया जाएगा, ताकि यह महिलाएं स्वावलंबी हो सकें और अधिक से अधिक मुनाफा कमाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. संजय निषाद ने बताया कि इसके लिए गांव में जाकर इन महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.
नहीं मिलता है उचित प्लेटफॉर्म
बता दें कि आजमगढ़ जनपद में बड़ी संख्या में महिलाएं स्वावलंबन से जुड़ी हैं. लेकिन ट्रेनिंग के अभाव में उन्हें उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता. जिससे वह अपने प्रोडक्ट को बाजार तक नहीं पहुंचा पाती हैं. ऐसे में संजय निषाद जब इन महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे तो निश्चित रूप से महिलाएं अपने सामान को बाजार में बेचेंगी और साथ ही अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी.