अलीगढ़: पति-पत्नी की नोंकझोक में कुछ भी चलता है. लेकिन इसी दौरान अगर मौका सोशल गेदरिंग का हो तो पत्नियां भी पति पर तंज कसने से पीछे नहीं हटती. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक महिला गा-गाकर लोगों को बता रहीं है कि 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' जी हां इस गाने पर महिला के डांस का मेजदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को गाकर और नाचकर बताती हैं, "मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते'. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें- बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत